अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है ऐसे में प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर लगातार निशाना साध रही है उन्होने एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने 15 वर्ष सांसद रहकर जितना काम करवाया था, उससे ज़्यादा मैं सिर्फ़ पांच वर्ष में सांसद रहकर करवा चुकी हूं.स्मृति ईरानी और राहुल गांधी आज से नहीं 2004 से एक दूसरे पर कटाक्ष करते आए हैं.इस बार फिर से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जोरदार तंज कसा है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सत्ता पाने के लिए कुछ भी कह सकते हैं. पहले चुनाव में उन्होने कहा था कि वो ऐसी मशीन बनाऊंगा कि एक तरफ से आलू डालो तो दूसरी तरफ से सोना निकलेगा.