Sat. Oct 12th, 2024

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के सिधौली गांव दिल्ली टू कानपुर एक्सप्रेस वे के बराबर मेंबन प्लास्टिक व टायर के गोदाम में आधी रात्रि कोअचानक भीषण आग लग गई! आग इतनी भयानक थी कि गोदाम में प्लास्टिक का सामान तथा एक बैगन आर गाड़ी वह दो बाइक जलकर राख हो गई ! प्लास्टिक व टायर गोदाम मालिक को पता चली तो उसने तुरंत अलीगढ़ की थाना गांधी पार्क पुलिस को सूचना दी! मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी! सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद देर रात आग पर काबू पा लिया गया ! अब एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि ऐसे! कबाड़ के काफी गोदाम एक्सप्रेसवे के सहारे बने हुए हैं ! और इतने बड़े गोदाम है कि ! बार-बार कई गोदाम में आग लग चुकी हैइसके बाद भी! गोदाम पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं है ! ना इन गोदाम मालिकों के पासउनके लाइसेंस है! आखिर बड़ी घटना होने पर इसका जवाब दे वाला कौन होगा किसकी जिम्मेदारी होगी !

तो वहीं दमकल कर्मचारी दीनदयाल गौतम ने बताया कि हाईवे के सारे सिधौली गांव पड़ता है! इस पर यह टायर का गोदाम था! और प्लास्टिक भीभरी हुई थी! जिसमें एक बेगन आर गाड़ी तथा दो मोटरसाइकिल भी चल चुकी है! एक गाड़ी पहले आई थी दूसरी गाड़ी और बुलाई गई हैपलटवा कर जो आग लगी है उसको भी शांत कर दिया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *