लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अचार सहिंता लगी हुई है।ऐसे में पुलिस भी पुरे एक्शन मोड में है।जगह जगह चैकिंग पॉइंट बनाकार पुलिस अवैध गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है।इसी कड़ी में भोपाल के हनुमानगंज पुलिस ने शुक्रवार रात को भारी मात्रा में शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा हैं। कार्रवाई में पुलिस ने 492 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया और लोडिंग ऑटो भी जब्त कर लिया।अवैध शराब और ऑटो की कीमत 5 लाख रुपए आकी गई पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले ऑटो चालक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने बतया की छोला मंदिर इलाके से अवैध शराब से भरे ऑटो को जब्त किया है।बतया जा रहा है कि रंगपंचमी को देखते हुए चेकिंग व्यवस्था लगाई गई थी तभी पुलिस ने एक लोडिंग ऑटो रोका और तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब रखी हुई थी।पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह गैर कानूनी ढंग से सपलाई के लिए जा रही थी।पुलिस ऑटो चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर ये शराब किसकी है और किसको देने के लिए ले जाई जा रही है।