Sat. Jul 27th, 2024
केजरीवाल के जाने के बाद के. कविता को लेकर क्यों पहुंची ED?केजरीवाल के जाने के बाद के. कविता को लेकर क्यों पहुंची ED?

जिस बात से आम आदमी पार्टी के के नेता और कार्यकरता घबरा रहे थें आज वो दिन सामने आ गया है | आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुके हैं। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद वे ACMM दिव्या मल्होत्रा के सामने पेश हुए। अरविन्द केजरीवाल के कोर्ट से निकलने के बाद AAP पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, “ED के समन के संबंध में हमारा रुख स्पष्ट है कि वे कानून के अनुरूप नहीं हैं और अवैध हैं। अब ये कोर्ट तय करेगी… हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। अदालत जो भी निर्णय लेगी, हमारा निर्णय उसी के अनुरूप होगा | उन्होंने आगे कहा , “अदालत ने मुख्यमंत्री(अरविंद केजरीवाल) को तलब किया था। पिछली बार जब उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भाग लिया तो जब उन्हें दोबारा निर्देशित किया गया तो उन्होंने कहा कि वह शारीरिक रूप से उपस्थित होंगे। वे आज पेश हुए और बेल बॉन्ड जमा कियाऔर ज़मानत मंजूर हो गई |”

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ACMM ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15,000 रुपए के निजी मुचलके और 1 लाख रुपए की ज़मानत राशि पर बेल दी है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद सीएम अदालत में पेश हुए थे | इस मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल को न्यायालय में जाकर जमानत लेनी पड़ी और उनके जमानत लेने पर ये स्पष्ट हो गया कि वे जिन समनों को गैर-कानूनी बताते थे वो संवैधानिक थे… जांच एजेंसी के अगले समन पर आपको(अरविंद केजरीवाल) कोर्ट में आना पड़ेगा और सभी सवालों के जवाब देने पड़ेंगे…” इसी क्रम में भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज अरविंद केजरीवाल को जमानत लेनी पड़ी… ये नौबत ही नहीं आनी चाहिए थी। ये नौबत इसलिए आई क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा दिए गए 8 समनों की अवहेलना की। जब-जब अरविंद केजरीवाल समन का निरादर करते हैं तो वे कानून का उल्लंघन करते हैं।” अब किसको है किसको जाना है यह तो कोर्ट तय करेगा |

अरविन्द केजरीवाल के कोर्ट से जाने के बाद BRS एमएलसी के. कविता को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में राउज़ एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया। के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में कल हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि शुक्रवार (15 मार्च) को ईडी ने बीआरएस एमएलसी के कई परिसरों की तलाशी की जिसके बाद ईडी ने के कविता को हिरासत में ले लिया | जिसके बाद ED ने के. कविता को गिरफ्तार किया था और ईडी की टीम उन्हें दिल्ली लेकर आ गई थी | आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में के कविता की जमानत की याचिका पर सुनवाई होगी जिसको लेकर कोर्ट की बाहार की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है | BRS एमएलसी के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था | ED कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और डॉक्टरों की एक टीम ED कार्यालय पहुंची | के कविता को दिल्ली लाया गया जहां उनसे दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में आगे की पूछताछ की जाएगी | अब देखना यह होगा की न्याय के मंदिर में किसको न्याय मिलेगा और कौन दोषी करार साबित होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *