Sat. Oct 5th, 2024
अश्लील कंटेंट परोसने पर OTT के खिलाफ सख्त एक्शन, ये ऐप्स हुए बैनअश्लील कंटेंट परोसने पर OTT के खिलाफ सख्त एक्शन, ये ऐप्स हुए बैन

मोदी सरकार ने डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म पर सख्त एक्शन लिया है। दरअसल सरकार ने अश्लील कंटेंट परोसने वाले OTT ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने उन वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को बैन किया है जो अश्लीलता फैला रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन ऐप पर बैन लगाया गया है, उसमें 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल है। इस बैन का ऐलान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया गया है।क्यों किए किया गया बैन? दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत सेक्शन 67 और 67A के भारतीय दंड संहिता(IPC) की सेक्शन 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करने के आरोप में बैन प्रतिबंधित किया गया है। क्यों लगाया गया बैन? इस बारें में इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री ने बताते हुए कहा कि इन प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया जाने वाला कंटेंट अश्लील और महिलाओं को अपमानजनक करते हुए दिखाया जा रहा था। साथ ही इसमें नग्नता और गलत कामों को ज्यादा से ज्यादा दिखाया जा रहा था। जो छात्र और टीचर के रिश्ते को बदनाम कर रहा था।OTT Apps Ban किस पर लगा बैन सरकार ने 17 इंस्टाग्राम अकाउंट, 12 फेसबुक अकाउंट, 12 यूट्यूब और 16 X अकाउंट को भी बैन कर दिया है, क्योंकि यह भी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इन ऐप्स पर लगा बैन OTT Apps Ban
MoodX
Besharams
Hunters
Rabbit
Xtramood
Nuefliks
Mojflix
Hot Shots VIP
Fugi
Chikooflix
Prime Play
Dreams Films
Voovi
Yessma
Uncut Adda
Tri Flicks
X Prime
Neon X VIP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *