Mon. Nov 4th, 2024

हमीरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घरेलू कलह के चलते एक युवक 35 फीट गहरे कुएं में छलांग दी । जैसे ही ग्रामीणों ने युवक को छलांग लगते देखते ही तो शोर मचाया। ये घटना हमीपुर जिले के कुरार ब्लाक की पंचायत शंकरपुर के मजरा परसी का डेरा का है। बुधवार सुबह हंसकुमार और पत्नी गुड्डो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों में बात इतनी बढ़ गई कि युवक गुस्से में घर से बाहर निकला और गांव बाहर सूखे कुएं में छलांग लगा दी।रस्सी के सहारे में कुएं में उतरी पत्नी ग्रामीणों ने युवक को जैसे ही कुएं में कूदते हुए देखा तो शोर मच गया। देखते ही देखते घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। 35 फीट नीचे गिर हंस को बचाने के लिए कोई नीचे उतरने को तैयार नहीं था। ग्रामीणों को डर था कि कुएं में जहरीली गैस का रिसाव न हो रहा हो। इसके बाद पति की जान बचाने को पत्नी गुड्डो कमर में रस्सी बांधकर कुएं में उतर गई। गुड्डो ने घायल पति की कमर में साड़ी बांधी जिसके बाद ऊपर खड़े ग्रामीणों ने धीरे- धीरे खींच लिया। तब तक कुरारा पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद युवक को इलाज के अस्पताल ले जाया गया। युवक के कमर में ज्यादा चोट आई है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *