Sat. Jul 27th, 2024
बीजेपी में शामिल हुए विजय चौधरीबीजेपी में शामिल हुए विजय चौधरी

इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता अब गठबंधन का दामन छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं | अपना कुनबा बढ़ाने की रणनीति के तहत बीजेपी ने सपा , बसपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को अपने खेमे में ले लिया है | इंडिया गठबन्धन की डोर अब टूट रही है और बीजेपी इस टूटती हुई डोर को अपनी ओर खींच रही है | अब ऐसे में नगर पालिका परिषद, उरई के पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं | उनके साथ उनकी माँ और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चौधरी ने भी इस अवसर पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया है | उनका यह नया राजनीतिक कदम नयी राजनीति को दर्शा रहा है | जिले की राजनीति के सशक्त दलित हस्ताक्षरों में गिने जाने वाले विजय चौधरी को यह फैसला नगर के विकास के हित के मद्देनजर लेना पडा | इस फैसले को उनके समर्थक भी खूब सराह रहे हैं | इसलिए विजय चौधरी ने इस फैसले से किसी की सहानुभूति नहीं खोयी है | उनके साथ-साथ दूसरी पार्टियों के जिले के और कद्दावर नेताओं की भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएँ हैं |

इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहें | भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मोदी की विकास यात्रा की चर्चा की और कहा, ‘आप सभी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा से प्रभावित होकर बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं | भाजपा सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी पार्टी है | आप सभी को नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत से जितवाना है |’

इस अवसर पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘सभी दलों में भगदड़ की स्थिति है | आज कोइ सपा , बसपा या कांग्रेस में नहीं रहना चाहता | देशहित में काम करने वाली बीजेपी 80 सीटों को जीतेगी | उत्तर प्रदेश को नशेड़ी कहने वाले राहुल गांधी का नशा तो 2019 में अमेठी वालों ने ही उतार दिया था | इस बार रायबरेली में भी नशा उतर जातेगा | वहीँ ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘ बीजेपी का कारवां तेजी से आगे बढ़ रहा है | बीजेपी के लिए जाती का मतलब गरीब , किसान , महिला और युवा हैं | अगले 100 दिनों में आपको हर मिनट कमल को जिताने के लिए काम करना होगा |’ अब देखना यह होगा कि ये दूसरी पार्टी के चेहरे बीजेपी के खेमे में कितने वोट्स लाते हैं और बीजेपी की 80 सीटों पर जीत के पीछे किसका हाथ होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *