Fri. Sep 13th, 2024
उत्तर प्रदेश बजट 2024: अखिलेश यादव ने 13 सवालों से योगी सरकार को चुनौती दी, जानिए कौन-कौन से मुद्दे हैं शामिल | बजट सत्र, यूपी बजट, अखिलेश यादव, योगी सरकार, बजट 2024, यूपी विधानसभा, सुरेश खन्नाउत्तर प्रदेश बजट 2024: अखिलेश यादव ने 13 सवालों से योगी सरकार को चुनौती दी, जानिए कौन-कौन से मुद्दे हैं शामिल | बजट सत्र, यूपी बजट, अखिलेश यादव, योगी सरकार, बजट 2024, यूपी विधानसभा, सुरेश खन्ना

बजट सत्र का दौर है और सब अपना-अपना बजट पेश कर रहे हैं | कोइ पुराने बजट को हथियार बना रहा है तो कोइ नए बजट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है | अब ऐसे उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपना आठवां बजट पेश करने जा रही है। यूपी विधानसभा में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना बजट प्रस्‍तुत करेंगे। बजट पेश होने से पहले विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने बजट को लेकर योगी सरकार से 13 सवाल पूछे हैं। उनका कहना है कि यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का, सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए (मतलब PDA) उसमें क्या है। दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है। वह 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% जरूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट रखती है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार के कई मुद्दों पर सीधे सवाल उठाया है। सपा अध्‍यक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार आंकड़ों में न उलझाए। झूठे दावों के दिखावटी प्रचार के लिए आपकी भाजपा सरकार ने कितना प्रावधान है कृपया इसकी मोटी फाइल अलग से जनता के सामने रखें। अखिलेश ने ये 13 सवाल भाजपा सरकार से पूछे हैं |

सवाल में दम है या नहीं यह तो जनता ही बता पाएगी | ये 13 सवाल कुछ इस प्रकार से हैं-
1-इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी, 2-कितने युवाओं को रोजगार मिलेगा, 3- सही में अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च किया जाएगा, 4-मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम-कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान है, 5-किसान की बोरी की चोरी रुकेगी या नहीं, फसल का सही दाम और किसानों की आय दुगुनी होगी या नहीं, 6-मजदूर-श्रमिक को मेहनत की सही कीमत मिलेगी या नहीं, 7-महिलाओं को बेखौफ घर से निकलने की आज़ादी देने के लिए अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगेंगे या नहीं, 8-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी या नहीं, 9-अच्छी दवाई, पढ़ाई लिए कितना आवंटन है, 10-पानी घर पहुंचाने और शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने की योजना के लिए दिखावटी प्रावधान कितना है, 11-गोरखपुर में बरसात में नाव चलाने व गोरखपुरवासियों को तैरने का मुफ़्त प्रशिक्षण देने के लिए कितना प्रावधान किया गया है, 12-बिजली के नए प्लांटों के लिए कितना बजट है, 13-नई सड़कें तो छोड़िए, बस इतना और बता दें कि सड़कों के गड्ढे भरने का बजट में कोई प्रावधान है या नहीं?

अब अखिलेश यादव के सवालों का जवाब योगी सरकार देगी या नहीं यह तो योगी जी ही बताएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *