Sat. Oct 12th, 2024

हमीरपुर। मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे नगर के वृद्ध समाजसेवी को अनियंत्रित गति से आ रही हाइड्रा मशीन ने जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया जिससे आसपास मौजूद राहगीरों द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों को मृत्यु होने की सूचना मिलते ही कोहराम मचा गया। कोतवाली पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूरा मामला जिले के मौदहा कस्बे के है। मोहल्ला मराठीपुरा निवासी वेद प्रकाश गुप्ता पुत्र राम मनोहर गुप्ता 64 वर्षीय वृद्ध सोमवार की शाम तहसील स्थित शिव मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे तभी स्टेट बैंक के पास अनियंत्रित गति से जा रहे हाइड्रा ने फुटपाथ पर चल रहे वेद प्रकाश को कुचल दिया जिसे आननफानन में राहगीरों द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे मोहल्ले सहित कस्बे के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार बलराम गुप्ता सहित कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर गौतम ने टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया मृतक एक पुत्र और एक पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गया। वही नगर के लोगों में अनियंत्रित गति वाहन चालकों के प्रति खासा आक्रोश दिखाई दिया है और कस्बे के अंदर नियंत्रित गति से वाहन चलाने की प्रशासन से मांग की है तो वहीं टक्कर मारने के बाद ड्राइवर हाइड्रा छोड़कर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *