Mon. Sep 9th, 2024
पाकिस्तान से मिला सानिया को सपोर्ट शोएब मालिक ने की तीसरी शादीपाकिस्तान से मिला सानिया को सपोर्ट शोएब मालिक ने की तीसरी शादी

बहुत दिनों से सानिया मिर्ज़ा और शोएब मालिक को लेकर के तलाक़ की ख़बरें आ रही थीं और अब उनपर पूर्ण विराम लग चूका है | इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का अब तलाक हो चूका है | दोनों का निकाह तकरीबन 14 साल पहले 2010 में हुआ था | शोएब मलिक ने 2002 में आयशा सिद्दकी के साथ निकाह किया था | फिर सानिया मिर्जा के साथ दूसरी बार निकाह किया और अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी बार बंधन में बांध गए | शोएब मलिक और सना जावेद के निकाह पर भारत और पाकिस्तान के लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं | सानिया मिर्ज़ा ने जिस प्रकार खुद को संभाला और शांत रहीं वो काबिले तारीफ़ था | आपको बता दे कि सानिया मिर्ज़ा का एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है | इजहान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और अब तलाक़ के बाद इजहान की कस्टडी को लेकरके अटकले आ सकती हैं | क्योंकि इजहान पाकिस्तानी हैं और सानिया अब हिन्दुस्तान की हो चुकी हैं | इन सब बातों को लेकरके सानिया के फैंस ने उनका पूरा समर्थन किया है |

पाकिस्तान से कई फैंस ने सानिया के लिए सहानुभूति जताई है | एक फैन ने लिखा सानिया मिर्जा ने कोई हंगामा नहीं, कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं, कोई सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी नहीं और कोई इंटरव्यू या प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं – सानिया मिर्ज़ा ने बस एक बयान जारी किया और शोएब मलिक को उनके भविष्य के लिए शुभकामना दीं | सानिया शानदार एथलीट के साथ-साथ बेहतरीन महिला हैं | वहीँ एक दूसरे फैन ने लिखा शोएब मलिक और सना जावेद के बीच सबकुछ फहाद मुस्तफा के जीतो पाकिस्तान शो से शुरू हुआ! यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने यह सब तब किया जब वे पहले से ही शादीशुदा थे! यह दुखद है |

एक और फैन जिसका नाम रिजवान-बाबर आर्मी है उसने लिखा कि इस पूरे सीन में एकमात्र लोग जो सहानुभूति के पात्र हैं, वो हैं सानिया मिर्ज़ा, उमैर जसवाल और बेबी इज़हान मिर्ज़ा! लैंगिक भेदभाव के बावजूद वास्तव में उनके लिए दुख महसूस कर रहा हूं | दोनों को शुभकामनाएँ | अल्लाह उनके लिए चीजें आसान कर दें |आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी तीसरी निकाह के बाद लगातार ट्रेंड कर रहे हैं | इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया | इस तरह शोएब मलिक और इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का तलाक हो गया लेकिन भारत के लोगों में इस बात को लेकर के अभी दुःख और खीझ का माहौल है | अब देखना यह होगा की सानिया मिर्ज़ा और उनका बेटा एक दूसरे के साथ रहेंगे या हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के मसले में बिछड़ जाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *