Sat. Oct 5th, 2024

बॉलीवुड एक्टर व समाजसेवी शबाब हाशिम ने अपनी बेटी मायरा का 9वां जन्मदिन बहुत ही सादगी और सरल तरीके से मनाया गया …जहां क्यूट से दिखने वाली मायरा ने अपने स्पेशल बर्थ डे के दिन राजधानी लखनऊ में हर साल की तरह इस साल 22 जनवरी 2024 को शहर के अलग अलग इलाकों में ज़रूरतमंद लोगों में बांटे गए कंबल … जहा सर्दी में ठिठुरते लोगों को देखा तो मायरा फाउंडेशन के चेयरमैन ने गरोबो को अपने हाँथ से कम्बल उढ़ाया जिशसे की उन्हें सर्दी का अहसास न हो सके । ऐसी ठंड में एक बेहतरी पहल की .. वहीं ज़रूरतमंदो में कबल वितरण के दौरान मायरा भी काफी खुश नजर आई… पापा की परी मायरा के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हे जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी.. बेटी मायरा के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड एक्टर व समाजसेवी शबाब हाशिम हर साल अपनी लाडली बेटी मायरा का गरीबों और असहाए के लोगों के बीच अपनी बेटी का जन्मदिन सबके साथ मिलकर ही मानते हैं… इसके अलावा उनकी मायरा फाउंडेशन जरुरतंदो के लिए लगातार काम कर रही है।जो पढ़ना चाहते है।और असमर्थ है। उनकी शिक्षा के क्षेत्र में मदत की जा रही है,संस्था का लक्ष्य है ज़रूरतमंदो के लिए मसीहा बनना लगातार इस कार्य को करने में प्रयासरत है।.. गौरतलब है कि समाजसेवी शबाब हाशिम ने अपने संघर्षों और आप सभी की दुवाओ से तरक्की में जो मुकाम हासिल किया है… शायद वो हर संघर्ष करने वाले के लिए ये प्रेरणा है.हमें हमेशा समाज कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *