Sat. Oct 12th, 2024
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना अखिलेश यादव ने दिया राम मंदिर पर बड़ा बयानराहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना अखिलेश यादव ने दिया राम मंदिर पर बड़ा बयान

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन होने के बाद अब आयोध्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है | प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुँच रहे हैं | इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रया सामने आयी है | सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भगवान के दर्शन करने से रोकने को अधर्म बताया | हालांकि उन्होंने साफ नहीं किया कि किसे भगवान के दर्शन करने से रोका गया | अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “किसी को भी भगवान के दर्शन करने से रोकने से बड़ा अधर्म और क्या हो सकता है |” बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता भेजा गया था | उन्होंने न्योते को बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताते हुए सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया था | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी न्योता मिलने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बनाई | उन्होंने भगवान के दर्शन से रोके जाने पर सवाल उठाए |

अखिलेश यादव ने स्पष्ट नहीं किया कि भगवान का दर्शन करने से किसे रोका गया है | ऐसा लगता है की यह बयान राहुल गांधी के लिए है क्योंकि हालहीं में असम के एक गांव के मंदिर में राहुल गांधी को जाने से रोका गया था जिसपर कांग्रेस ने जमकर सियासत की थी | दरअसल राहुल गांधी का सोमवार नगांव ज़िले के बटाद्रवा स्थित श्री श्री शंकर देव सत्र (मठ) मंदिर जाने का कार्यक्रम था लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें करीब 17 किलोमीटर पहले ही हैबोरगांव में रोक लिया | असमिया समाज में प्रतिष्ठित वैष्णव संत श्रीमंत शंकर देव की जन्म स्थली बटाद्रवा सत्र मंदिर में जाने से रोकने से नाराज़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हैबरगांव में ही धरने पर बैठ गए | धरने पर बैठने से पहले राहुल गांधी ने अधिकारियों की आलोचना करते हुए मीडिया के समक्ष कहा, “ऐसा लगता है जैसे आज केवल एक व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है | क्या पीएम मोदी तय करेंगे कि मंदिरों में कौन जाता है?” राहुल गांधी के इस पोस्ट से कई लोग सहमत हैं तो कई इस पोस्ट का विरोध करते नजर आ रहे हैं | वहीँ अखिलेश यादव के बयान से यह भी देखा जा सकता है की वह बीजेपी पर सीधा तो नहीं लेकिन घुमा फिरा कर निशाना साध रहे हैं | अब देखना यह होगा की इस बनायनाजी में सियासत कितनी गर्म होगी और 2024 के परिणाम क्यों होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *