Sat. Jul 27th, 2024
ओवैसी ने केजरीवाल को क्यों कहा RSS का छोटा रीचार्ज भाजपा-आरएसएस और आप में कोई अंतर नहीं हैओवैसी ने केजरीवाल को क्यों कहा RSS का छोटा रीचार्ज भाजपा-आरएसएस और आप में कोई अंतर नहीं है

भारत की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का एक पोस्ट आजकल सुर्खियाँ बटोर रहा हैं | दरअसल केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से एक पोस्ट साझा किया था जिसमे लिखा था “सबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूँगा।आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं|” जैसे ही इस पोस्ट पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की नजर पड़ी उन्होंने बिना समय गवाएं केजरीवाल पर निशाना साध दिया | उन्होंने केजरीवाल के पोस्ट पर प्रतिक्रया देते हुए एक्स के माध्यम से लिखा “RSS का छोटा रीचार्ज ने फ़ैसला लिया है के दिल्ली की हर विधान सभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये फ़ैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया।आपको याद दिला दूँ के ये लोग ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था के वो सिर्फ़ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है के इन्हें इंसाफ़ से परहेज़ है। संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं। हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फ़लाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मज़बूत करते रहो। वाह!” लगता है छोटा रीचार्ज , छोटा चेतन , छोटा छपरी जैसे शब्द अब ट्रेंड में चलेंगे |

आम आदमी पार्टी मंगलवार से दिल्ली की हर विधानसभा में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने जा रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 3 बजे अपनी पत्नी सुनीता के साथ रोहिणी के मंदिर में सुंदरकांड पाठ करेंगे। इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए अरविंद केजरीवाल ने दी है। अरविंद केजरीवाल ने ‘X’ पर किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘सबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूंगा। आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं।’ वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि अगले हफ्ते से हर मंगलवार को शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों और नगर निगम वॉर्ड समेत 2600 जगहों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे।

जब ओवैसी से RSS का छोटा रीचार्ज वाले पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘जब मैंने देखा कि दिल्ली के सीएम और उनकी सरकार ने फैसला किया है कि हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ होगा। तो मेरा कहना है कि आप लोग भाजपा से अलग कैसे हुए? भाजपा-आरएसएस और आप में कोई अंतर नहीं है। आप नरेंद्र मोदी के रास्ते पर ही चल रहे हैं। आप वही करना चाहते हैं जो वह कर रहे हैं। प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व की राजनीति को अपनाया जा रहा है।’ अब देखना यह है की केजरीवाल को और कौन-कौन उनके इस पोस्ट के लिए उन्हें घेरेगा | देखना यह भी दिलचस्प रहेगा कि केजरीवाल पर राम नाम का असर है या राम नाम का डर | 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का लाभ किसको-किसको मिलेगा यह बता पाना अभी बड़ा मुश्किल है लेकिन बीजेपी ने इसका पूरा श्रेय अपने अपनी पार्टी और मोदी जी को दिया है जिससे यह साफ है की 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का हिन्दू वोट समीकरण बीजेपी को भारी बहुमत दिलवा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *