Sat. Sep 14th, 2024

सड़क पर मिला घायल तेंदुवा का शावक,डीएफओ मोहित शुद के द्वारा अपने परिजनों और चिर परिचितो को करा रहे दर्द से तड़पते शावक के दर्शन

उमरिया रेंज अंतर्गत ग्राम अमडी के भर्री टोला सोसायटी के करींब सड़क मार्ग पर घायल तेंदुआ शावक मिला है, जिसकी उम्र 4 माह है तेंदुवा शावक काफी कमजोर हालत में मिला है जिसे मुख्यालय स्थित काष्टागार लाया गया है हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है , सप्ताह भर पहले रिहायशी इलाके में तेंदुवा होने की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन प्रबंधन को दी गई थी वन प्रबंधन की निष्क्रियता के चलते सावक घायल अवस्था में मिला है घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएफओ मोहित सूद अपने दल के साथ घायल तेंदुवे शावक का रेस्क्यू कर डिपो लाया गया तेंदुवा शावक कमज़ोर था जिसे ड्रिप आदि लगने के बाद स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है जिसे भोजन के रूप में चिकन दिया गया है तेंदुवे शावक के स्वस्थ होने के बाद इसे मुकुंदपुर जू भेजा जाएगा,

नीरज कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *