सिलवानी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार 23 वर्ष से मकर सक्रांति पवन पर्व पर मां नर्मदा की पैदल यात्रा के लिए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष यात्रियों का जत्था बिजासन माता मंदिर सिलवानी से पूजन अर्चना कर यात्रा प्रारंभ की। यह यात्रा पुण्य सलिला मां नर्मदा तट बोरास घाट पहुंचेगी।
यात्रा बीजासन माता मंदिर से प्रारंभ होकर 35 किलोमीटर की यात्रा तय कर नर्मदा तट बोरास घाट पहुंचेगा जत्था
विश्व कल्याण एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर निरंतर 23 वर्षों से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का जत्था पदयात्रा करता आ रहा है। यात्रा का समापन मकर संक्रांति 15 जनवरी बोरास घाट पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना, प्रार्थना कर भंडारा किया जाएगा। श्रद्धालुओं का मानना है कि कलयुग में मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही भवसागर से पार किया जा सकता है और उनकी कृपा से ही हम लोगों को परिवार में कुशलता आती है। नगर एवं विश्व कल्याण क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर निरंतर पदयात्रा कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रियों को शुभकामनाएं दी जगह जगह समाजसेवियों ने स्टॉल लगाकर चाय नाश्ता जलपान की व्यवस्था की।
रिपोर्टर -मनीष नामदेव