फर्रुखाबाद! जेल मंत्री ने जिला जेल का निरीक्षण कर बाटे कम्बल किया व्रक्षारोपण
जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले बहुत से ऐसे बंदी जेल में है बन्द जिनके परिजन नहीं आते हैं मिलने
सर्दी के समय ऐसे बंदियों को सर्दी से बचाने के लिए कम्पल और इनर वितरित किए हैं
उन्होंने जेल में बंद कैदियों को सुंदरकांड हनुमान चालीसा वितरित किया
मंत्री बोले सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने से अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे
बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है ओपन जेल में में मिलेगा रोजगार
राम मंदिर शुभारंभ 22 जनवरी को सभी जेलों में होगा लाइव प्रसारण
मामला जिला जेल का
Report_ राज अग्रवाल