Thu. Nov 7th, 2024

फिरोजाबाद के थाना टूंडला पुलिस ने चेकिंग के दौरान निहाल सिंह की पुलिया के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 300 चरस बरामद हुआ है पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ एवं मादक तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना टूंडला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की गई जब टीम चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना दी गयी कि निहाल सिंह की पुलिया के समीप दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं सीओ अनिवेश कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने उपनिरीक्षक जितेंद्र गौतम ने पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी कर वहां खड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 300 चरस बरामद हुआ पकड़े गये युवकों ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम लालू माहतो पुत्र मागरु माहतो निवासी मानिकपुर तिनपहाड थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखंड, बंटी कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी गांव दरलाघाट, तिनपहाड थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखंड बताया पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *