Mon. Sep 9th, 2024

राजधानी में लगतार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती रही है।इसी कड़ी में गोविंदपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है इसके पास से करीब डेढ दर्जन मोटरसाइकिल बरामद हुई है।चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए डीसीपी श्रदा त्तिवारी ने बतया की आरोपी अपना जुए का शोक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था।पुलिस के मुताबिक आरोपी सतीष शर्मा मूलतः जिला नरसिहपुर का रहने वाला है वह अपने सुसराल बस से आता था और एक बाइक चोरी करके ले जाता था इस तरह वह डाई महीने में 16 मोटरसाइकिल चुरा चुका था कुछ बाइक्स उसने ओने पोने दम में बेच दी थी और कुछ अपने घर पर रखा हुआ था।मोटरसाइकिल बेचकर आरोपी ने एक महंगी रॉयल एनफील्ड शो रूम से खरीद ली पुलिस ने उसे भी जब्त कर ली है।पुलिस ने बतया की आरोपी सतीश जुए में अपना घर जमीन भी बेच चुका है।पुलिस ने 3 खरीददारो को भी इसमे आरोपी बनाया है।

Report_ शफ़ीक़ खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *