Mon. Sep 9th, 2024

अमरोहा: अर्जुन अवार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर मोहम्मद शमी को बधाई दी है। साथ ही शमी का फोटो भी पोस्ट किया है। लिखा है कि शमी की यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। वहीं अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली व सदर विधायक महबूब अली ने भी एक्स पर पोस्ट कर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर बधाई दी है।अमरोहा: नगर पालिका की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर के श्री वासुदेव तीर्थ मंदिर परिसर व वार्ड अहमद नगर के डा. बीआर आंबेडकर छात्रावास में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बाल विकास पुष्टांहार, बिजली, बैंक, डूडा, स्वास्थ्य, नगर पालिका आदि स्टाल लगाए। जिसमें पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शशि जैन ने जनसमूह को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों से लाभकारी योजनाओं का लाभ लिए जाने का आह्वान किया। पालिकाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के पंच प्रण की लोगों को शपथ दिलाई। जिसमे उपस्थित जनसमूह ने भारत को 2047 तक विकसित एवं विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बनाये जाने का प्रण लिया। इसके बाद सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र लोगों ने स्टाल पर जाकर आवेदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *