12 जनवरी को रिलीज़ हो रही है मूवी मेरी क्रिसमस | अब क्रिसमस को बीत गया लेकिन इस मूवी को देख कर एक बार फिर से याद आ जाएगा | यह मूवी 25 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी मगर सालार और पठान के चलते इसके मेकर्स ने इसको जनवरी के लिए झंडा दिखा दिया जो की एक अच्छा फैसला था | इस फ़िल्म को अंधाधुन , बदलापुर और एजेंट विनोद के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है | थ्रिलर के लिए फेमस डायरेक्टर श्रीराम राघवन अपनी मूवीज़ में कुछ न कुछ सस्पेंस जरूर रखते हैं | इस मूवी में आपको कटरीना कैफ़ और विजय सेतुपति की बेहतरीन अदाकारी दिखेगी | अपनी मासूमियत और खूबसूरती के लिए पहचानी जाने वाली कटरीना इसमें एक माँ का किरदार निभा रही हैं | वहीँ जिजय सेतु पति एक अजनबी का किरदार अदा कर रहे हैं | ट्रेलर की शुरुआत घर के मिक्सर ग्राइंडर से होती है | जहां एक तरफ कुछ मसाले पीसे जा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ सस्पेंस क्रिएट करने के लिए दवा पीसी जा रही है | अब ये दवा किस काम के लिए है ये तो मूवी देखने के बाद ही पता चल पायेगा | साइकिल , ऑटो , मेले में वेट करने वाली मशीन, टिकट्स और चर्च को दिखाया गया है | ये मूवी शायद पुराने जमाने के दौर को दिखाएगी जिसमे आप थोड़ी बहुत झलकियां भी देख सकते हैं | कहानी में 25 दिसंबर को दोनों कटरीना की मुलाक़ात विजय सेतु पति से होती है | 3 घंटे की मुलाक़ात में बहुत कुछ बदल जाता है | हीरोइन क्रिसमस की रात को हीरो को प्रोपोज़ करती है | नाच, गाना , रोमांस होता है ,चूज़ वन वाला गेम होता है , मशीन से टिकट आती है जिसमे राजेश खन्ना की फोटो होती है और उसपर लिखा होता है , “द नाईट इस डार्केस्ट बिफोर द डॉन” मतलब सुबह होने से पहले रात सबसे अधिक काली होती है | बड़ा खतरनाक लिखा है |
फिर शुरू होता है थ्रिलर का दौर जिसमे बन्दूक , चाक़ू , तोड़-फोड़ , चीखना-चिल्लाना, डर और और सस्पेंस आता है | दिवार पर ब्लेड रागादि जाती है , हथौड़े से शिक्षा तोड़ा जाता है , कटरीना की बेटी को डराया जाता है उसका प्यारा टेडी बियर भी जला दिया जाता है | कितना अत्याचार करते हैं लोग बच्चों पर | इन सबके बीच विजय सेतु पति भी चूज़ वन वाला गेम खेलते हैं | राजेश खन्ना की जगह पर आते हैं कमल हसन साहब और उस फोटो पर वही लिखा होता है | इससे यह बात तो साफ़ हो गयी है की यह मूवी दो भाषाओं में शूट हुई है | एक हिंदी तो एक तमिल | डायरेक्टर श्रीराम राघवन की बात ही अलग है | वह हमेशा कुछ ना कुछ नया और अलग ही करते हैं | ट्रेलर थिएटर की एक मूवी के साथ ख़त्म होता है जिसमे कटरीना उनकी बच्ची और विजय होते हैं | अब कैसी होगी मूवी ये दर्शक ही बता पाएंगे |