Sat. Jul 27th, 2024
कटरीना और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़कटरीना और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़

12 जनवरी को रिलीज़ हो रही है मूवी मेरी क्रिसमस | अब क्रिसमस को बीत गया लेकिन इस मूवी को देख कर एक बार फिर से याद आ जाएगा | यह मूवी 25 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी मगर सालार और पठान के चलते इसके मेकर्स ने इसको जनवरी के लिए झंडा दिखा दिया जो की एक अच्छा फैसला था | इस फ़िल्म को अंधाधुन , बदलापुर और एजेंट विनोद के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है | थ्रिलर के लिए फेमस डायरेक्टर श्रीराम राघवन अपनी मूवीज़ में कुछ न कुछ सस्पेंस जरूर रखते हैं | इस मूवी में आपको कटरीना कैफ़ और विजय सेतुपति की बेहतरीन अदाकारी दिखेगी | अपनी मासूमियत और खूबसूरती के लिए पहचानी जाने वाली कटरीना इसमें एक माँ का किरदार निभा रही हैं | वहीँ जिजय सेतु पति एक अजनबी का किरदार अदा कर रहे हैं | ट्रेलर की शुरुआत घर के मिक्सर ग्राइंडर से होती है | जहां एक तरफ कुछ मसाले पीसे जा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ सस्पेंस क्रिएट करने के लिए दवा पीसी जा रही है | अब ये दवा किस काम के लिए है ये तो मूवी देखने के बाद ही पता चल पायेगा | साइकिल , ऑटो , मेले में वेट करने वाली मशीन, टिकट्स और चर्च को दिखाया गया है | ये मूवी शायद पुराने जमाने के दौर को दिखाएगी जिसमे आप थोड़ी बहुत झलकियां भी देख सकते हैं | कहानी में 25 दिसंबर को दोनों कटरीना की मुलाक़ात विजय सेतु पति से होती है | 3 घंटे की मुलाक़ात में बहुत कुछ बदल जाता है | हीरोइन क्रिसमस की रात को हीरो को प्रोपोज़ करती है | नाच, गाना , रोमांस होता है ,चूज़ वन वाला गेम होता है , मशीन से टिकट आती है जिसमे राजेश खन्ना की फोटो होती है और उसपर लिखा होता है , “द नाईट इस डार्केस्ट बिफोर द डॉन” मतलब सुबह होने से पहले रात सबसे अधिक काली होती है | बड़ा खतरनाक लिखा है |

फिर शुरू होता है थ्रिलर का दौर जिसमे बन्दूक , चाक़ू , तोड़-फोड़ , चीखना-चिल्लाना, डर और और सस्पेंस आता है | दिवार पर ब्लेड रागादि जाती है , हथौड़े से शिक्षा तोड़ा जाता है , कटरीना की बेटी को डराया जाता है उसका प्यारा टेडी बियर भी जला दिया जाता है | कितना अत्याचार करते हैं लोग बच्चों पर | इन सबके बीच विजय सेतु पति भी चूज़ वन वाला गेम खेलते हैं | राजेश खन्ना की जगह पर आते हैं कमल हसन साहब और उस फोटो पर वही लिखा होता है | इससे यह बात तो साफ़ हो गयी है की यह मूवी दो भाषाओं में शूट हुई है | एक हिंदी तो एक तमिल | डायरेक्टर श्रीराम राघवन की बात ही अलग है | वह हमेशा कुछ ना कुछ नया और अलग ही करते हैं | ट्रेलर थिएटर की एक मूवी के साथ ख़त्म होता है जिसमे कटरीना उनकी बच्ची और विजय होते हैं | अब कैसी होगी मूवी ये दर्शक ही बता पाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *