Sat. Jul 27th, 2024
100 दिन बाद चुनाव जीतेंगे अखिलेश यादव?100 दिन बाद चुनाव जीतेंगे अखिलेश यादव? पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया यह गुरु मंत्र

लोकसभा के चुनाव की तारीख़ जैसे- जैसे करीब आ रही है वैसे- वैसे आरोप- प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। जो एक दूजे को फूटी आंख नहीं भाते थें वो आज उनकी परवाह करने लगे हैं, पक्ष लेने लगे हैं । अब ऐसे में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आ रहा है ये बयान मायावती के एक पोस्ट को लेकर्के आया जिसमे मायावती ने समाजवादी पार्टी से अपनी जान को लेकर खतरा बताया था। अब इसपर बीएसपी सुप्रीमो मायावती के पक्ष में केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया में एक्स प्लेटफॉर्म से कहा, ‘मायावती जी यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री रही है और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ।प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, बहनजी समेत प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा के प्रति सरकार कृत संकल्प है और उनकी सुरक्षा के खतरे को लेकर फ्लाईओवर की जो उनकी शिकायत उनकी है वो समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बनाया गया था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सपा वैसे ही चाहे दलित हो, पिछड़ा हो, किसान हो गरीब हो या महिलाएं हों उनके विरोध में ही सदैव उन्होंने आचरण किया है। मायावती को तो स्टेट गेस्ट हाउस कांड में जीवित भी छोड़ने की स्थिति भी नहीं थी । बीजेपी ने उनको बचाने के लिए, हमारे नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की अगुवाई में पूरी ताकत से लोग लड़े थे और उसका परिणाम ये हुआ कि वो सुरक्षित बची ।

केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसे हुए आगे कहा कि ‘ मैंने आज उनका ये ट्वीट भी देखा है l साल 2019 में जब इन्होंने सपा से गठबंधन किया था, कांग्रेस और रालोद से समझौता किया था, तब भी हमने कहा था कि सपा गुंडों, माफियाओं की पार्टी है । इस पार्टी से बचकर रहें, इससे राज्य का भी भला है राष्ट्र का भी भला है। वैसे भी सपा समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है, 2024 में यूपी की सभी 80 सीटें भाजपा गठबंधन ही जीतेगा ।’ मायावती के इस बयान से राजनीति की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है । सभी पार्टियां अब इसपर अपनी- अपनी राय रख रही हैं और मायावती के लिए संवेदना भी दिखा रही हैं । अब देखना यह है की ये संवेदना लोकसभा चुनाव तक चलेगी या आगे भी बरकरार रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *