खबर जालौन से जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पिछले कई दिनों से जिले में गंजे की तस्कर करने वाले गिरोह के दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तसर ।
बतादेकि जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के जालौन-हमीरपुर हाइवे से पकड़ी गई गांजे की खेप जिदमे कदौरा पुलिस को सफलता हाथ लगी है जहाँ
पुलिस ने चेकिंग में अवैध गांजे से भरे कंटेनर ट्रक को पकड़ा
पकड़े गए कंटेनर ट्रक से पुलिस ने 3 कुंतल 2 किलो अवैध गांजा किया बरामद
और अवैध गांजे की बड़ी खेप के साथ 2 अभियुक्तों को भी किया गिरफ्तार
पकड़े गए गांजे की मार्केट में करीब 45 से 50 लाख कीमत बताई जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि
उड़ीसा से कंटेनर में भरकर बुन्देलखण्ड के जिलों में गांजा सप्लाई किया जाता है।
रिपोर्टर,- माजिद अरमान