Sat. Sep 14th, 2024

समस्तीपुर ।पति का कुसूर बस इतना था की उसने पत्नी को रील्स वीडियो बनाने से रोका। इसके बाद पत्नी और ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी। युवक की उसके ससुराल वालों व पत्नी ने सीमावर्ती क्षेत्र बेगूसराय में हत्या कर दी। घटना समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती थाना क्षेत्र खोदाबंदपुर के फफौत गांव की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव के रहने वाले महेश्वर कुमार राय के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महेश्वर की शादी 6-7 साल पहले फफौत गांव की रहने वाली रानी कुमारी के साथ हुई थी।महेश्वर कोलकाता में मजदूरी करता था और हाल ही में घर आया था। पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी रानी कुमारी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी वीडियो बनाती थी जिसका महेश्वर विरोध करता था। लेकिन रानी अपने पति की बात मानने को तैयार नहीं थी।परिजनों का आरोप है कि रविवार की रात 9 बजे महेश्वर अपने ससुराल फफौत गया था, जहां उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी तब लगी जब महेश्वर को कोलकाता से भाई रुदल ने फोन किया तो फोन किसी दूसरे ने उठाया। शक होने पर रूदल ने अपने पिता को फफौत गांव भेजा तो वहां महेश्वर मृत पड़ा था जिसके बाद इसकी सूचना खोदावंदपुर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाने का विरोध करने पर पत्नी और ससुरालवालों ने ही महेश्वर की हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक महेश्वर कुमार कोलकाता में रहकर काम करता था और दो-तीन दिनों के अंदर ही वह वापस काम पर जाने वाला था। महेश्वर कोलकाता जाने से पहले अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था जहां उसकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।” पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *