Sat. Oct 5th, 2024
अखिलेश यादव ने आयोध्या सिटी टेंट को लेकरके कैसा तंजअखिलेश यादव ने आयोध्या सिटी टेंट को लेकरके कैसा तंज, ताजमहल और बनारस को किया याद

राम मन्दिर का प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है और ऐसे में कई नेताओं का बयान भी सामने आ रहा है | उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्धत नेता, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आयोध्या में हो रहे टेंट सिटी के निर्माण को लेकरके तंज कसा है | उन्होंने एक्स के माध्यम से बनारस और आगरा की फ़ोटोज को शेयर करते हुए लिखा, “बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करते हुए, इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा और वो उप्र के हों तो और भी अच्छा होगा नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फ़रार हो जाएँगे।… और हाँ एक बात और ताजमहल के पास की यमुना जी को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा क्योंकि यही आगे जाकर गंगाजी में मिलकर बनारस भी जाती है।” अब ये तंज कुछ नेताओं को बुरा लगा तो कुछ ने इसपर चुटकी भी लिया | रामभक्तों को मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार है और पूरा देश इस भव्य प्राण-प्रतिष्ठा की राह देख रहा है |

आये दिन अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं और वह एक्टिव भी हैं | कभी बीजेपी इनको निशाना बनाती है तो कभी बीजेपी को ये अपना निशाना बना देते हैं | अब ऐसे में देखना ये होगा की इनके इस पोस्ट का बीजेपी पर कितना असर पड़ेगा | जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने अपने एक्स पोस्ट में आगरा के ताजमहल और बनारस के टेंट सिटी को लेकरके फ़ोटो पोस्ट किया है वह कहीं ना कही एक प्रकार का चुनावी मुद्दा भी है | इस पोस्ट को कई लोगों ने देखा है और अपनी अपनी प्रतिक्रया भी दी है | एक यूजर ने लिखा “अपने समय में तो सैफई में नाच करवाते थकते नहीं थे अभी ज्ञान दे रहे है।” वहीँ दूसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, “लूटकाल में सबको छूट है ,अब देखो यहां कौन कौन लूटता है??” अब देखना यह है की आयोध्या सिटी टेंट का निर्माण कैसा होगा और यह सिटी टेंटकब तक टिका रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *