Sat. Sep 14th, 2024

जय अहिबरन महराज
बरनवाल एकता जिंदाबाद
5 जनवरी 2024 को श्री बरनवाल सेवा समिति दानगंज वाराणसी द्वारा दल्ली लान में महाराजा अहिबरन जी की जयंती मनाई गई.

कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ.अखिलेश बरनवाल जी वाराणसी एवम वाराणसी जिला अध्यक्ष मोहन लाल जी डॉ विनोद कौसिक जी और शीतल जी बरनवाल

प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवाजी बरनवाल

गाजीपुर प्रभारी अभिषेक बरनवाल. श्याम जी बरनवाल अनिल जी एवम मनोज बरनवाल

उपस्थित होकर संगठन को और संगठित होकर समाज मे आगे बढ़ने कि प्रेरणा दिये.
और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अहिबरन जी के चित्र पर माल्यार्पण और आरती कर हर्षोलास के साथ जयंती मनाई गई.बच्चो द्वारा जबरदस्त संस्कृति कार्यक्रम हुआ.
इसके पश्चात् कार्यक्रम मे सम्मलित बच्चों को पुरसस्कृत किया गया.
अंत मे राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ
कार्यक्रम का संचालन दानगंज अध्यक्ष श्री अजय जी बरनवाल अनुराग जी वैभव जी & पूरी टीम ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *