Sat. Jul 27th, 2024
पिता के कहने पर एक्ट्रेस ने 14 साल की उम्र में की शादी

भारत में क्रिकेट और मनोरंजन जगत ऐसी जगह है जहां खिलाड़ियों और एक्टर-एक्ट्रेस को को देवी-देवताओं की तरह पूजा जाता है.क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और सिनेमा में अरुण गोविल इसके साक्षात उदाहरण हैं.लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लोग देवी की तरह पूजते थे.”


‘बॉलीवुड की मां’ के नाम से फेमस रहीं दिग्गज अदाकारा निरूपा रॉय ने कई फिल्मों में मां का रोल प्ले किया था. खासकर अमिताभ बच्चन के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा मां के रोल निभाए. एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताते चले निरूपा रॉय को उस वक्त अमिताभ की ‘दूसरी मां’ कहा जाने लगा था. ‘दीवार’, ‘खून पसीना’, ‘इंकलाब’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘सुहाग’, ‘गिरफ्तार’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मर्द’ और ‘गंगा-यमुना-सरस्वती जैसी फिल्मों में निरूपा ने अमिताभ की मां का किरदार निभाया.निरूपा रॉय का जन्म गुजरात के वलसाड में हुआ था. निरूपा जब महज 14 साल की ही थीं तब उन्होंने अपनी पिता के कहने पर विवाह रचा लिया था. उनके पति का नाम कमल रॉय था.निरूपा रॉय के पति कमल रॉय मुंबई आकर एक्टर बनाना चाहते थे. इसमें निरूपा रॉय ने उनका साथ दिया और उनके साथ ही मुंबई आ गईं. मुंबई आकर कमल रॉय फिल्मों के लिए ऑडिशन देने जाने लगे.एक दिन अचानक कमल ने निरूपा से भी साथ चलने और ऑडिशन देने के बोला. निरूपा ऑडिशन देने गईं और उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया. इसके बाद एक्ट्रेस का सिक्का बॉलीवुड में जम गया.निरूपा रॉय ने अपने करियर में तक़रीबन 500 फिल्मों में काम किया. कई धार्मिक फिल्मों में काम करने की वजह से उनके चाहने वाले उन्हें देवी की तरह मानकर पूजते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *