Sat. Sep 14th, 2024

हापुड़। तार चोर गैंग का सदस्य पुलिस मुठभेड में घायल, दो गिरफ्तार। आपको बता दें कि जनपद हापुड के थाना कपूरपुर पुलिस की चैकिंग के दौरान शुक्रवार की रात को हथियार बंद बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को धर दबोचा।

पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से चोरी का करीब 02 कुन्तल तार, 02 तार कटर, 02 अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशो की पहचान पिन्टू पुत्र गंगादास निवासी मोहल्ला साधुनगर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ (घायल) व मनोज पुत्र राज सिंह निवासी गुड़ मण्डी थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के रूप मे की गई है। पकडे गये दोनों बदमाश शातिर किस्म के चोर/अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर व मुजफ्फरनगर आदि में हत्या, चोरी, लूट, डकैती व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब दो दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

रिपोर्ट – अनिल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *