सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बघौना गांव स्थित बाबा जलाल शाह मजार के प्रागंण में 5 दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ सपा नेता शकील अहमद ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।शकील अहमद ने कहा कि कुश्ती दंगल प्राचाीन काल से चली आ रही है। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। पहलवानी करने से शरीर हष्टपुष्ट एवं स्वस्थ्य रहता है।दंगल प्रतियोगिता में जनपद तथा गैर जनपद के दो दर्जन से अधिक आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखया। जुबेर अहमद की ओर से आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया।