जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है. भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकसान की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 आंकी गई. ये भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में महसूस किए गए. भूकंप रात 12.38 बजे महसूस किए गए. भूकंप 33.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.67 डिग्री देशांतर पर 5 किलोमीटर की गहराई पर आया