दंतेवाड़ा ! साउथ एशिया थाईबॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 के तत्वाधान में साउथ एशिया चैंपियनशिप प्रतियोगिता नेपाल काठमांडू में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित हुई। जिसमें दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ को कुल 10 पदक प्राप्त हुए, जिसमें 6 स्वर्ण, 3 रजत पदक प्राप्त हुए हैं। इस उपलब्धि पर शहर और राज्य में खुशी की लहर है। ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय रेफरी कोच और बाको इंडिया छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री दीपक प्रसाद जी ने बताया कि इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से 18 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में भारत, नेपाल, बंगलादेश, भूटान, अफगानिस्तान ,पाकिस्तान,और श्रीलंका के 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें यह सफलता मिली है। इन खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक स्पर्धा में दंतेवाड़ा जिले के 5 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक के साथ इतिहास रचा। दंतेवाड़ा जिले से :- संदीप साह 75 कि.ग्रा., पुष्पा नायक (-47KG) आनंद ठाकुर (-36KG) आयुष सिंह राजपूत (-65KG) साहिल रात्रे (-69KG)में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। निरंजलि सोनी (- 55KG) भावना निषाद (-45KG) में रजत पदक प्राप्त किया। ये 5 खिलाड़ियों का थाईलैंड में होने वाले एशिया खेल में चयन हुआ है इसके पूर्व में भी 2 खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल और थाईलैंड में गोल्ड मेडल हासिल किया था वही संदीप साह दंतेवाड़ा जिले के बॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हैं नेपाल और थाईलैंड इंटरनेशनल में भी गोल्ड मेडल हासिल किया हुआ है इस प्रतियोगिता में हमारे विधायक चेतराम अटामि जी का विशेष योगदान सहयोग और आशीर्वाद प्रपात हुआ है भाजपा दंतेवाड़ा मंडल सदस्य श्रीमती सुचित्रा साठवाने जी साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता जी का भी विशेष योगदान रहा है। सममिलित हो रहे इन सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरणा वाको इंडिया छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी शेक वसीम डीएसपी श्री राहुल sir जी, ओजस्वी मंडावी जी, डीईओ जी, एससी आनंद जी सिंह जी, नरेंद्र सर, खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव जी, गौतम गहिर जी, सुनीता गोस्वामी जी, संगीता साह जी, संदीप स्वाराज जी, सोनू शर्मा जी ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर लाल शाह