हापुड़ : जनपदीय स्वाट टीम द्वारा अथक प्रयास व परिश्रम कर आम जनमानस के गुमशुदा व खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के 125 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गये। बरामद हुए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 31.25 लाख रुपये बताई जा रही हैं। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में नागरिकों के गुमशुदा व खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा एक पहल द्वारा शुरू की गई है जिसमें मोबाइल स्वामी लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से मोबाइल खोने या चोरी होने की शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिसके अनुपालन में स्वाट टीम द्वारा अथक प्रयास व परिश्रम कर विभिन्न राज्यों व जनपदों से कुल 125 मोबाइल फोन बरामद किये गए जिनमे 105 मोबाइल फोन क्यूआर कोड द्वारा दर्ज शिकायत से सम्बन्धित है। बरामद मोबाइल फोन मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गये। वहीं अपने खोए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे व हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
रिपोर्ट – अनिल कश्यप