Sat. Jul 27th, 2024

प्रतापगढ़ में छात्रा के साथ हैवानियत की हदें पार करने वाले आरोपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी संजय गौतम के पैर में लगी गोली। गम्भीर हालत में आरोपी कराया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, मेडिकल कालेज में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने की घटना की बाबत आरोपी से किया पूछताछ।
बता दें कि रांनीगंज थाना इलाके में बृहस्पतिवार को सुबह उस समय घटना को अंजाम दिया जब छात्रा घर से कोचिंग के लिए जा रही थी कि इसी समय सुनसान रास्ते में घात लगाए आरोपी युवक ने छेड़खानी करते हुए हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, जिसके बाद एसपी सतपाल अंतिल ने आरोपी की धर पकड़ के लिए स्वाट टीम, सर्विलांस टीम के साथ इलाकाई पुलिस की टीम गठित कर दिया। एसपी के आदेश के बाद सक्रिय हुई पुलिस की टीमों आरोपी की धरपकड़ में जुट गई, और आज देर शाम आरोपी की घेराबंदी की गई पुलिस का शिकंजा कसता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और जवाबी कार्यवाही में पुलिस की एक गोली आरोपी संजय गौतम के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को पुलिस टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज लेकर पहुँची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मामले के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर जब सैंडोरा हरिहरगंज के पास आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस के ऊपर झोंका फायर झोंक दिया जिसके जवाब में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की इस घटना में आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। बता दे की कोचिंग जाते वक्त छेड़खानी का प्रयास किया गया था जिसका विरोध करने पर छात्रा मो जमकर मारा पीटा गया और उसकी हालत बिगड़ गई जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया जहां उपचार चल रहा है वही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को छात्राएं भी सड़क पर उतरी और जस्टिस की मांग करने शुरू कर दी इस दौरान इलाके के व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों को बंद कर दिया और प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों के साथ में पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी ।

रिपोर्ट मनोज………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *