Sat. Oct 12th, 2024
फाइटर मूवी ट्रेलर रिव्यु, पठान , वार के बाद अब आएगी फाइटरपठान , वार के बाद अब आएगी फाइटर सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2024 को होगी रिलीज़

पठान , वार, बैंग-बैंग, बचना ऐ हसीनों जैसी दमदार मूवी देने वाले सिद्धार्थ आनंद नए साल का नया तोहफ़ा लेकर एक और जबरदस्त मूवी के साथ आ रहे हैं जिसका नाम है फाइटर | पठान की जोरदार सफलता के बाद अब फाइटर की भी सफलता की कहानी शुरू हो रही है | इसमें आपको जाने, माने और पहचाने कलाकार दिखेंगे | इस मूवी में ऋतिक रोशन , अनिल कपूर रम पम पम रम पम पम रम पम पम रम रम, हम सबकी भाभी दीपिका पादुकोण और कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे | इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद ने बेहतरीन ढंग से डायरेक्ट किया है | सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2024 को आप इस मूवी को देख पाएंगे |

एक्शन , एडवेंचर और थ्रिलर से भरपूर फाइटर में आप बेहतरीन वि ऍफ़ एक्स , ग्राफ़िक्स और मोशन के साथ-साथ एक्शन का लुफ़्त उठा पाएंगे | बात करें कहानी की तो यह कहानी एयरफोर्स के जवानों की लग रही है जिसमे उन्हें कोइ चैलेंज कर रहा है और कह रहा है की रोक सको तो रोक लो | अब ऐसे विलेन को रोकने के लिए पेट्टी , मिनी और रॉकी उड़ान भरते है, दुश्मन के ठिकाने पर जाते हैं , पीछा करते हैं , कलाबाजी दिखाते हैं और भी बहुत कुछ होता है | एक भयानक फाइट होती है जिसमे सब धुंआ-धुँआ हो जाता है | उस फाइट में पेट्टी और मिनी के गुरु रॉकी यानी के अनिल कपूर साहब शहीद हो जाते हैं | सबकी आँखे नम हो जाती हैं और और आँखों में आंसुओं के साथ होता है बदला | जिसमे जीत इंडियन एयरफोर्स की होती है और रॉकी यानी के ऋतिक रोशन भैया हेलीकाप्टर से उतर के हमारे राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के साथ तिरंगा को लहराते हैं | इन्ही सबके बीच रॉकी को मिनी से प्यार हो जाता है और दोनों की लव स्टोरी भी चलती है | दीपिका भाभी का हॉट लुक फैंस को बड़ा अच्छा लग रहा है , मुझे भी अच्छा लग रहा है उनका एक्ट | रणबीर भैया बहुत अच्छे इंसान है जिनकी सोच कम से कम औरो से अलग तो है | अब फैंस की सोच कैसी होगी ये तो मूवी के आने के बाद पता चलेगा | आपको क्या लगता है पठान का एक्शन सीन ज्यादा बेहतर था या वार का या फिर आने वाली मूवी फाइटर का ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *