खबर जालौन से है जहां 30 और 31 दिसम्बर को होने वाले स्टैट लेवल कराटे चैम्पियनशिप को जीतने की तैयारी में जुटे जिले के काराटे चैंपियन्स ने कही बड़ी बात कहा गोल्डन जीत कर अपने जिले का करेंगे नाम रोशन । बतादेकी 30 और 31 दिसंबर को होने वाले स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता को जितने को लेकर हयात कराटे क्लब के कराटे सीख रहे प्रतिभागियों ने गोल्ड जितने को लेकर उत्सुकता दिखाते हुये बताया कि होने वाले कार्यक्रम में मेहनत से जीत को हासिल करेंगे और अपने जिले का नाम रोशन करेंगे ।
इस मौके पर कोच सुजात हुसैन ने कहा जिले में हो रहे स्टैट लेव के प्रतियोगिता में हमारे क्लब के बच्चे जरुर बसजी मारेगे ।
रिपोर्टर- माजिद अरमान