अमेठी जिले के मुंशीगंज रोड स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में भारतीय सेवा में अग्निवीर के जवानों की भर्ती प्रक्रिया पिछले 19 दिसंबर से गतिमान है। आज इस भर्ती प्रक्रिया का आखिरी दिन है। आज जो बच्चे दौड़ में सिलेक्ट होंगे उन्हीं की कल आगे की परीक्षा ली जाएगी । इस तरह कल भर्ती प्रक्रिया संपन्न पूरी हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में आसपास के कुल 13 जनपदों से बच्चे अपना भाग्य आजमाने के लिए अलग-अलग दिन पहुंचे। इन बच्चों के आवागमन से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था जिला प्रशासन ने समुचित ढंग से की। पूरे भर्ती प्रक्रिया में कहीं से भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आने पाई। वहीं पर जाने-माने उद्योगपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला ने बाहर के विभिन्न जनपदों से अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आए अभ्यार्थियों को दोनों टाइम मुफ्त में भोजन करने की व्यवस्था का बीड़ा उठाया। राजेश मसाला परिवार की ओर से भर्ती रैली से स्थल से थोड़ी ही दूर पर स्टॉल लगाकर सुबह शाम बच्चों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराया गया। जबकि वहीं पर अन्य कुछ लोगों के द्वारा 100 रूपए प्रति थाली की दर से बच्चों को भोजन बेचा जा रहा था। बच्चों ने मुफ्त में अच्छा भोजन प्राप्त कर राजेश मसाला परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं पर आज भोजन स्टॉल का निरीक्षण करने पहुंचे राजेश मसाला उद्योग के मालिक राजेश कुमार अग्रहरी ने बताया कि यह सब कार्य केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के निर्देश पर राजेश मसाला परिवार और अमेठी के व्यापारी के सहयोग से हो रहा है । मैं समझता हूं कि हम लोगों का किसी जन्म का पुण्य था जो इस तरह देश सेवा के लिए मन में जज़्बा लिए भर्ती होने आए इन युवाओं को भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मैं सभी चयनित अग्निवीर के युवाओं को बधाई देता हूं। इसी के साथ उनके माता-पिता और परिजनों को बधाई देने के साथ ही उनके सुखद मंगल में भविष्य की कामना करता हूं कि उन्होंने आगे बढ़कर देश सेवा में अपना योगदान दिया है।