आये दिन राजनीति में राजनेताओं को कोइ ना कोइ बात मिल ही जाती है जिसपर वो बवाल खड़ा कर देते हैं | कभी पहलवानों की बात पर तो कभी 370 की बात पर तो कभी स्वामी प्रसाद मौर्या की बात पर | स्वामी प्रसाद मौर्या आये दिन चर्चा में आते रहते हैं | विवादित बयान देते रहते हैं और समाजवादी पार्टी की लुटिया डुबोते रहते हैं | अब ऐसे में उनके इस विवादित बयान “हिन्दू धर्म नहीं धोखा है” पर पूरे हिन्दू समाज में रोह फैला हुआ है | लोग जमकर स्वामी प्रसाद मौर्या पर वार कर रहे हैं और खरी खोटी सुना रहे हैं | इस कतार में एक लाइन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की भी है जिन्होंने अपने सोशल मीडिया X के माध्यम से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ज्यादा और स्वामी प्रसाद मौर्या पर निशाना साधा है | डिप्टी सीएम ने कहा, “दुविधा में दोनों गए, माया मिली न राम! #कभी सनातन का विरोध कभीसमर्थन | सनातन अजर अमर अविनाशी है! वर्तमान में सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव दिग्भ्रमित हो गए हैं! #जयश्रीराम|”
इस पोस्ट ने उत्तर प्रदेश की राजनीति का बाजार गर्म करना शुरू कर दिया है | जहां अखिलेश यादव ने भ्रह्माण वोटरों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए भ्रह्माण महासभा का आयोजन किया था वहीँ इनको दूर करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या के बिगड़े बोल भी आये थे | आयोजन के दौरान कई भ्रह्माणों ने इसका विरोध किया था और उन्हें ऐसे बयान ना देने की नसीहत भी दी थी | उस दौरान अखिलेश यादव ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी जुबान पर काबू रखने की नसीहत भी दी थी | इस नसीहत का असर स्वामी प्रसाद मौर्या पर नहीं पड़ा और एक बार फिर उन्होंने बयानबाजी कर दी | अखिलेश यादव ने भ्रह्माणों को जैसे तैसे मना लिया लेकिन अब हिन्दुओं को कैसे मनाएंगे ? हिन्दू वोट कैसे पाएंगे ? अब देखना ये होगा की क्या स्वामी प्रसाद मौर्या खुद पर लगाम लगाएंगे या समाजवादी पार्टी के करता धर्ता अखिलेश यादव उन्हें एक बार फिर से समझायेंगे |