Sat. Oct 5th, 2024

रांची। राजधानी रांची में तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने वाले रूट पर हुआ।

दुर्घटनाग्रस्‍त कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। सूचना मिली कि वाहन चालक कार को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था और कार पर वह नियंत्रण नहीं रख सका।

जिस कारण ओवरस्‍पीड कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। टकराने के बाद कार पलट गई और इसमें सवार 4 युवकों की मौत हो गई। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि सड़क हादसा न हो इसके लिए यातायात विभाग की ओर से समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जाता है। ताकि सड़क हादसे को कम किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *