Sat. Jul 27th, 2024
पहलवान योगेश्वर दत्त ने कही ये बड़ी बात2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा इसका असर राहुल गांधी अब शुरू करेंगे भारत जोड़ो यात्रा ?

आरोप प्रत्यारोप का दौर अब फिर से शुरू हो गया है क्योंकि माहौल है 2024 के लोकसभा के चुनाव का | प्रधानमंत्री को चुनने का | अब ऐसे बीजेपी के एक बड़े नेता बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने शोषण का आरोप लगाया था और यह मुद्दा पूरे सोशल मीडिया पर गरमाया रहा और गरमायेगा भी क्यों नहीं मुद्दा बीजेपी के नेता और देश के पहलवानों का था | इस आरोप के चलते बीजेपी ने अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को उनके पद से हटा दिया और अध्यक्ष से पूर्व अध्यक्ष हो गएँ | इसके बाद कोर्ट ने बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों से उन्हें बरी कर दिया लेकिन बीजेपी ने उन्हें बरी नहीं बल्कि बाहर ही कर दिया | मंत्रालय ने नवनियुक्त कुश्ती संघ (WFI) को सस्पेंड कर दिया | जिसके बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले से अपने आप को अलग कर लिया | इस दौरान उन्होंने अमित शाह से मुलाकात को लेकर भी बयान दिया | बयान में उन्होंने कहा, ”अमित शाह हमें जब बुलाएंगे, हम तब उनसे मिलेंगे | वो हमारे नेता हैं, लेकिन यह मुलाकात कुश्ती के संबंध में नहीं होगी | हम कुश्ती संघ को लेकर कोई बातचीत नहीं करेंगे | नए अध्यक्ष संजय सिंह अपना काम कर रहे हैं, हम अपना काम करेंगे | कुश्ती संघ को लेकर जो भी बातचीत होगी, वो नए अध्यक्ष संजय सिंह ही करेंगे | मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है|”

अब इस मुद्दे पर कांग्रेस के लाल राहुल गांधी हरियाणा के झज्जर जिले के गांव छारा में पहलवानों के अखाड़े पर पहुंचे थे। यहां गांधी ने बजरंग पूनिया, कोच वीरेंद्र आर्य सहित जूनियर पहलवानों से मुलाकात की और संतावना भी दी | राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा शुरू होने वाली है और लगता है कि वह इन पहलवानों को भी इस यात्रा में जोड़ेंगे | जोड़ना भी चाहिए क्योंकि बात 2024 के लोकसभा चुनाव की है जीत की है कुर्सी की है | अब ऐसे में पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने भी कुश्ती के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है। योगेश्वर दत्त का यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुश्ती खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद आया है | उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी अखाड़े में राजनीति करने आए हैं, पहलवान अब राजनेता हो गए हैं, सब मोदी को हटाने में लग गए हैं|’

बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का ही है जिसके बल पर 2024 के लोकसभा चुनाव का हुंकार भरा जाएगा | पिछले विधानसभा के चुनाव भी मोदी के चेहरे के बल पर लड़ा गया था | जिसमे बीजेपी को तीन राज्यों में भारी बहुमत से जीत मिली थी और मोदी शाह की जोड़ी ने तीन नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाया | अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की 2024 के चुनाव में कौन सा पहलवान किसके खेमे में प्रचार करेगा? पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर लगे आरोपों से कितने वोट घटेंगे और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के खेमे में कितनी सीट लाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *