बिजनौर के चांदपुर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कोबरा मोबाइल पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया | इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग कराई गयी। कस्बे में एसपीआरए स्थानीय पुलिस के साथ नगर में पैदल गस्त पर निकले और कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया है।
दरअसल बुधवार रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज अचानक चांदपुर पहुंच गए चांदपुर पहुंचकर उन्होंने थाने के समस्त कोबरा मोबाइल पर तैनात ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को एक जगह इकट्ठा कर उनको रात्रि ड्यूटी को लेकर ब्रीफ किया है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोबरा मोबाइल पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर “एस पी आर ए” ने अपनी मौजूदगी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग कराई गई है | “एस पी आर ए” राम अर्ज ने उसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नगर में पैदल गस्त की और पैदल गस्त कर नगर की कानून व्यवस्था चेक की । “एस पी आर ए” पुलिस के साथ नगर के मुख्य मार्गों और मोहल्लों से पैदल गस्त कर थाने पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने पैदल गस्त कर अपराधियों को चेतावनी का संदेश दिया है जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत की है । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना चांदपुर की समस्त कोबरा मोबाइल पर डियूटीरत पुलिसकर्मियो को ब्रीफ कर, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग कराई और पैदल गस्त कर पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर भरत सोनकर, थाना प्रभारी निरीक्षक चांदपुर संजय कुमार सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।