Mon. Sep 9th, 2024
मिर्जापुर के कालीन भैया बने अटलमिर्जापुर के कालीन भैया बने अटल, 19 जनवरी 2024 को रिलीज़ हो रही है "मैं हूँ अटल"

19 जनवरी 2024 को रिलीज़ हो रही है “मैं हूँ अटल” | मिर्जापुर के हमारे कालीन भैया पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग मूवी “मैं हूँ अटल” का ट्रेलर आ चूका है | यह भारत के 10वें प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के असाधारण जीवन और राजनीतिक यात्रा का वर्णन करने वाली एक सम्मोहक बायोपिक है। यह फिल्म एक कवि, एक सज्जन पुरुष और एक राजनेता के रूप में उनके बहुमुखी व्यक्तित्व को दर्शाती है। ट्रेलर की शुरुआत अटल बिहारी बाजपई जी के एक छोटी सी झलक से होती हैं जहां बैकग्राउंड में “दी सिचुएशन हैस गोटेन वर्स्ट, दे आर ग्रॅजुअलि ट्राइंग टू टेकओवर कारगिल” के डायलॉग से होती है | फिर शुरू होता है सफ़र कलाकार का , कहानी का , जोश का , जूनून का और देश प्रेम का |

भारत में बढ़ते हुए अत्याचार और भ्रष्टाचार से तंग आकर एक युवा नेता उभरता है जिसका नाम होता है अटल | जिस समय की ये कहानी है उस समय में धारा 370 लागू थी जिसके कारण वहां पर बाहरी लोग बिना परमिट के कश्मीर नहीं जा सकते थें और न ही तिरंगा फहरा सकते थें | अब ये बात युवा नेता अटल के दिल में चुभ गयी | तब शुरू हुआ धारा 370 का विरोध का विरोध | आम आदमी तो अपनी बात कहीं भी नहीं पंहुचा सकता है लेकिन अपनी बात को जनसंघ तक पहुंचाने के लिए अटल जी अब संसद की जरूरत थी तब बलरामपुर पहुंचते हैं अटल जी और जनता से जनता के दिल की बात करते हैं और कहते हैं , बलरामपुर मैं आपसे आपके दुःख, डर,निराशा ये सब आपसे छीनने आया हूँ | 505 सदस्यों की लोकसभा में जिनमे 403 कांग्रेस के और उनके साथी , 102 पतिपक्ष और उसमे भारतीय जनसंघ के सिर्फ चार लोग चुने जाते हैं | क्या जलवा होगा उस टाइम | देश में उस टाइम की गरीबी को भी दिखाया गया है हालांकि गरीबी तो अभी भी है | इस मूवी में कांग्रेस को बहुत धोया है भाई साहब | इंद्रा राज ख़त्म करना है , कांग्रेस हटाना है और बहुत कुछ बोला गया | लगता है प्रेजेंट को देखकरके पास्ट की कहानी बनाई गयी है | कहानी में आप पुराने जमाने के कुछ पलों को देख सकते हैं |

कहानी का एक दूसरा मोड़ जिसमे एक आंदोलन होता है और आंदोलन में कई लोग घायल होते हैं , गोलियां चलती हैं , चारों तरफ़ तबाही ,बर्बादी होती है तब दलों के दलदल के बीच कमल खिलता है | कुछ जाने माने नेता पार्टी में शामिल होते हैं | वहीँ पाकिस्तान से आयी एक मोहतरमा अटल जी के सामने शादी का प्रस्ताव रखते हुए बोलती है की आप अभी कुंवारे हैं और मैं आपसे शादी करने को तैयार हूँ बस मुझे मुँह दिखाई में आपसे कश्मीर चाहिए, फिर क्या था प्रतिभा के धनि , एक बेहतरीन कवी और हाजिर जवाबी अटल जी ने तुरंत बोला मैं भी आपसे शादी करने को तैयार हूँ लेकिन मुझे दहेज़ में पूरा पाकिस्तान चाहिए | इस बात पर मुझे पाकिस्तानी वायरल गर्ल आएशा की याद आ गयी | जिसने मेरा दिल ये पुकारे पर जम के नाचा था | हमें तो कोई ऑफर ही नहीं देता |

इस मूवी में देश प्रेम को , आंदोलनों को और नेताओं के सम्मान को भी दिखाया गया है | पाकिस्तान के युद्ध की कुछ झलकें भी देखने को मिल जाएंगी | पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग चार चाँद लगा रही है और म्यूजिक जोश जगा रहा है | करेंट के सिचुएशन को देख के यही लग रहा है कि ये मूवी दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग छाप छोड़ के जायेगी | आपको क्या लगता है कितना छाप छोड़ेगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *