बिजनौर के अफजलगढ़ में भाकियू टिकैत ने मुख्यमंत्री के नाम पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर अफजलगढ़ को तहसील बनाने एवं अफजलगढ़ में मंडी समिति स्थापित करने की मांग की है। भाकियू टिकैत के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन को सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया है । कहा कि क्षेत्र के लोगों को 40 से 45 किमी दूर धामपुर तहसील जाना पड़ता है जिससे लोगों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है कीमती समय बर्बाद होता है।उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी की जाए। इस दौरान भाकियू टिकैत कार्यकर्ता व सपा जिला उपाध्यक्ष अय्यूब अंसारी के साथ सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
रिपोर्ट मौ०इमरान अंसारी