जालौन से जहां ‘‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम को लेकर सहायक सम्भागीय परिवहन दल एंव कालपी एसडीएम द्वारा माल यानों द्वारा की जा रही ओवर लोडिंग के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गई। इसके साथ ही गलत नम्बर प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे वाहन, सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों, एवम् बिना रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की गई व लेन ड्राइविंग के बारे में चालकों को जागरुक किया गया व सड़क सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरुक किया गया
रिपोर्टर- माजिद अरमान