Sat. Oct 12th, 2024

दंतेवाड़ा ! जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 24.12.2023 को जिले के अलग अलग क्षेत्रों में संयुक्त आपरेशन के तहत डीआरजी (DRG) बस्तर फाईटर्स (BFR) एवं सीआरपीएफ (CRPF) की टीम रवाना हुई थी। इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स. श्री राहुल कुमार उईके के नेतृत्तव में थाना कटेकल्याण अंतर्गत कैंप तुमकपाल से रवाना हुई दंतेवाड़ा डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की टीम को उक्त क्षेत्र में दरभा डिवीज़न के बड़े नक्सल कमांडर्स सहित 30-40 सशस्त्र माओवादियों द्वारा दंतेवाड़ा में बडी़ नक्सल वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग करने हेतु मीटिंग लेने की आसूचना प्राप्त हुई थी। जिसके तहत टीम नक्सल गुप्त सर्च अभियान हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग 17:30 बजे थाना कटेकल्याण अंतर्गत तुमकपाल एवं ग्राम डब्बाकुन्ना के बीच जंगल पहाड़ी में दंतेवाड़ा डीआरजी (DRG) एवं बस्तर फाइटर्स (BFR) की टीम के पहुंचने पर माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया जिस पर पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जबावी कार्यवाही से नक्सली जंगल पहाडी का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल का सघन सर्च करने पर घटनास्थल से 03 वर्दीधारी पुरूष माओवादियों का शव, 01 पिस्टल, 02 भरमार, बीजीएल सेल, मैनपेक सेट, तीर बम सहित भारी मात्रा में गोला बारूद, नक्सल वर्दी, पिट्ठू बैग, नक्सल साहित्य एवं नक्सल उपयोगी सामग्री एवं दवाईयां बरामद हुई हैं। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भापुसे.) ने इस मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी पत्रकारों से साझा की और इस मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों में से

  1. दरभा डिविजन अंतर्गत कांगेरघाटी एरिया कमेटी के पेद्दारास एलओएस (LOS) कमांडर लक्ष्मण कुहराम पिता स्व0 विज्जा कुहड़ाम निवासी चांदामेटा पटनमपारा, थाना दरभा जिला बस्तर (5 लाख रू0 ईनामी)
  2. दरभा डिविजन अंतर्गत कांगेरघाटी एरिया कमेटी सदस्य (ACM) सोमा माड़वी निवासी नयापारा कुम्माकोलेंग थाना पुसपाल जिला सुकमा (5 लाख रू0 ईनामी)
  3. तीसरे अज्ञात नक्सली की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।

उपरोक्त तीनों माओवादियों में से

01. कांगेरघाटी एरिया कमेटी पेद्दारास के एलओएस (LOS) कमांडर लक्ष्मण कुहराम पिता स्व0 विज्जा कुहड़ाम निवासी चांदामेटा पटनमपारा, थाना दरभा जिला बस्तर के उपर पूर्व से 5 लाख रू0 का इनाम घोषित है

  1. कांगेरघाटी एरिया कमेटी सदस्य सोमा माड़वी निवासी नयापारा कुम्माकोलेंग थाना पुसपाल जिला सुकमा के उपर पूर्व से 5 लाख रू0 का इनाम घोषित है

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, श्री सुन्दरराज पी0 (भापुसे.), उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, श्री कमलोचन कश्यप (भापुसे.) एवं उप महानिरीक्षक (परिचालन) दंतेवाड़ा रेंज सीआरपीएफ श्री विकास कठेरिया (भापुसे.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भापुसे.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम कुमार वर्मन (रापुसे.) के निर्देशानुसार इस कार्यवाही को सफ़लता पूर्वक अंजाम दिया गया।

रिपोर्टर लाल शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *