जालौन! जालौन से है जहां शीत लहर और सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। तो वहीं आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लगातार बढ़ते कोहरे के वजह से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है तो वहीं शहर की जनता ने हर वर्ष जलने वाले अलाव को लेकर नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि अब तक अलाव नहीं जलाए गए हैं जो तमाम पॉइंटस पे जालाये जाते थे वही कहा अलाव जलाने का प्रबंध किया जाए ताकि लोगों को इस शीत लहर और कड़ाके की ठंड से निजात मिल सके मामले को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विमलापति ने कहा है कि अलाव को लेकर निरक्षण कर लिया गया है और अलाव हमारे शहर के तमाम जगाहों पर जल रहे हैं जहां नहीं चल रहे हैं उसको संज्ञान में लेकर उसका प्रबंध किया जाएगा।
रिपोर्टर-माजिद अरमान