सहकारिता जिसका मतलब साथ मिलकर कार्य करना है जो किसी न किसी सामाजिक कलयाण के उद्देश्य को लेकरके कार्य करती है | इसमें कम से कम 15 सदस्यों का समूह होता है और ये समूह निरंतर समाजकल्याण के कार्य करता रहा है | अब ऐसे ही क्रम में LUCC मतलब ‘द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी’ ने सामाजिक हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है | मरीजों की बढ़ती संख्या और एम्बुलेंस कि कमी के कारण ना जाने कितने लोग अपनी जाने गवां देते हैं | अब इसी कमी को दूर करने के लिए LUCC ने फतेहपुर में 24 दिसंबर 2023 को सारी सुविधाओं से लैस एक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा के रवाना किया है | इस एम्बुलेंस से कई लोगों की जान बच जायेगी और मरीज समय से अस्पताल पहुंच जाएंगे | इस अवसर पर जहानाबाद जिला फतेहपुर सोसाइटी के अधिकारी इमरान खान और मोहम्मद यूनुस के साथ-साथ ब्रांच मैनेजर- मोहम्मद हसनैन नकवी, सहयोगी- शानदार नकवी,डॉक्टर अजय निषाद, पत्रकार जौहर रज़ा भी मौजूद रहें |
इस शुभ अवसर पर आम जनता को एक उपहार दिया गया | जहानाबाद में जनता की फाइनेंसियल आवश्यकताओं को देखते हुए टाटा के प्रोडक्ट इंडीकैश के सहयोग से LUCC का एटीएम गया | इस एटीएम की ओपनिंग ढ़ोल नगाड़ों के साथ किया गया | एटीएम को सजाया गया और लोगों में उल्लास भी देखा गया | इस एटीएम की ओपनिंग 24 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे फूल माला और लाल रिब्बन काट कर हुआ | इस मौके पर जहानाबाद जिला फतेहपुर सोसाइटी के अधिकारी इमरान खान और मोहम्मद यूनुस के साथ-साथ ब्रांच मैनेजर- मोहम्मद हसनैन नकवी, सहयोगी- शानदार नकवी,डॉक्टर अजय निषाद, पत्रकार जौहर रज़ा के साथ आम लोग भी मौजूद रहें | सभी को मिठाइयां खिलाकर उनका मुँह मीठा किया गया और सामाजिक चर्चाएं भी हुई |