Mon. Sep 9th, 2024

फिरोजाबाद जिले कें शिकोहावाद में समाजसेवी संस्था श्री सत्य साई सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिमाह झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले बुनियादी सुविधाओं से वंचित बेसहारा गरीब परिवारों को निवार्थ निशुल्क सेवा कि जाती है उसी कडी में रविवार को मैनपुरी रोड पानी के टक्की के नीचे वाल्मिकी बस्ती में गरीब लोगो का फूल माला पहना कर किया सम्मान और उन्नी गर्म कपडे एवं कराया भोजन सर्दी से बचाव के लिए उन्नी गर्म कपडे पाकर गरीब परिवार के लोगो में दौडी खुशी की लहर वाल्मिकी बस्ती के लोगो ने श्री सत्य साईं सेवा समिति का किया धन्यवाद इस पुनीत कार्यक्रम में समिति युवा समन्यवयक अरविन्द गुप्ता, संरक्षक ए.पी. शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्र, आर के बंसल, डा0 आर पी राजौरिया,भवर सिंह, अनिल गुप्ता, महिपाल सिंह, सनी सुनार, अरविंद शर्मा समिति के लोग मौजूद रहे।

फिरोजाबाद से शेरे नवी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *