फिरोजाबाद जिले कें शिकोहावाद में समाजसेवी संस्था श्री सत्य साई सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिमाह झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले बुनियादी सुविधाओं से वंचित बेसहारा गरीब परिवारों को निवार्थ निशुल्क सेवा कि जाती है उसी कडी में रविवार को मैनपुरी रोड पानी के टक्की के नीचे वाल्मिकी बस्ती में गरीब लोगो का फूल माला पहना कर किया सम्मान और उन्नी गर्म कपडे एवं कराया भोजन सर्दी से बचाव के लिए उन्नी गर्म कपडे पाकर गरीब परिवार के लोगो में दौडी खुशी की लहर वाल्मिकी बस्ती के लोगो ने श्री सत्य साईं सेवा समिति का किया धन्यवाद इस पुनीत कार्यक्रम में समिति युवा समन्यवयक अरविन्द गुप्ता, संरक्षक ए.पी. शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्र, आर के बंसल, डा0 आर पी राजौरिया,भवर सिंह, अनिल गुप्ता, महिपाल सिंह, सनी सुनार, अरविंद शर्मा समिति के लोग मौजूद रहे।
फिरोजाबाद से शेरे नवी की रिपोर्ट