Sat. Jul 27th, 2024

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद स्टेशन रोड स्थित आदर्श कृष्ण महाविधालय में छात्रों को टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री योगेन्द्र उपाध्याय थे।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एंव माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान छात्र छात्रायें को टैबलेट वितरण किये गये। टैबलेट पाते ही छात्र -छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है जोकि इससे पहले की सरकारों में ऐसा नहीं हुआ करता था।रविवार को वह शिकोहाबाद के आर्दश कृष्ण महाविद्यालय में आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। कहा कि पहले की सरकारों में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को नहीं मिलता था। शिक्षा मंत्री ने टैबलेट वितरित करते हुए कहा कि डिजिटल तकनीक की सहायता से प्रदेश को विकसित किया जा सकता है। उन्होने छात्र छात्राओं को टैबलेट के प्रयोग और ना प्रयोग करने के उपाय भी बताये।
इस अवसर पर दिलीप यादव, सुकेश यादव, प्रो अजबसिंह यादव सहित कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

फिरोजाबाद से शेरे नवी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *