फर्रुखाबाद : एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में फर्रुखाबाद शहर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी साइबर फ्रॉड करने वाले अंतर राज्यीय चार शातिर ठगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार शातिर ठग वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को बनाते थे निशाना फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में एएसपी डॉ संजय सिंह ने किया खुलासा एएसपी ने बताया की आरोपित पिछले पांच सालों से नौकरी का झांसा देकर एमपी, छत्तीसगढ़ के लोगों को बना रहे थे निशाना आरोपियों के पास से 57 सिम, 12 ATM, 22 मोहर, एक कार, बाइक, राजकीय पत्र सहित भारी मात्रा में माल हुआ बरामद शीशमबाग निवासी आरोपित उज्जल गुप्ता, थाना कलान निवासी अरुण गुप्ता, सुनील कुशवाहा, थाना परौर निवासी अंशुल शुक्ला को किया गिरफ्तार आरोपित लखनऊ में रहकर संचालित कर रहे थे ठगी का कारोबार एएसपी ने बताया कि एक आरोपित अभी है फरार, जल्द गिरफ्तार कर पूरी तरीके से नेस्तनाबूत किया जायेगा गिरोह फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार का मामला
जिला संवाददाता प्रवीण कुमार