वाराणसी : लोकतंत्र बचाओ,भारत बचाओ इंडिया गठबंधन के सांसदों के निलंबन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता जब इस संदर्भ में सपा के पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव से बात की गई तो उनका कहना है कि जिस तरह से सांसदों का निलंबन हुआ है यह अति निंदनीय है सत्ताधारी क्या चाहते हैं विपक्ष ना रहे विपक्ष को खत्म करने की जो लोग गंदी साजिद रच रहे हैं इसके विरोध में आज हम इंडिया के लोग यहां पर और समाजवादी के सिपाही हम लोग यहां इकट्ठा हुए हैं और पूरे दलों के लोग यहां इकट्ठा हुए हैं हम लोग विरोध करेंगे संसद में नहीं बोलेंगे तो सड़कों पर बोलेंगे जनता के हित के लिए आखिरी सांस तक बोलेंगे
कांग्रेस के प्रवक्ता वैभव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सरकार हिटलर शाही चल रही है जिस तरह से संसद में चूक हुई सरकार की जिम्मेदारी थी और सरकार को शर्म की बात है और सरकार को जवाब देना था बीजेपी सरकार के इशारे पर उपराष्ट्रपति ने जो सांसद के जो स्पीकर है या सत्ता सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं 140 सांसदों को इन्होंने निलंबित किया जब संसद में सांसदों को आप निलंबित करेंगे तो यह लोकतंत्र कैसा होगा आलोचना सरकार की होनी चाहिए और आप सवाल नहीं सुनना चाहते हैं आपके सांसद ने पास जारी किया लेकिन सुरक्षा में चूक हुई आप उसे संसद के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं और उल्टा विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर रहे हैं बरबस यह बात निकल रही है कि अंधेर नगरी चौपट राजा तो इस अंधेर नगरी चौपट राजा के खिलाफ तो लोकतंत्र की आवाज को मजबूत करने के लिए बाबा साहेब अंबेडकर के पार्क में स्मारक स्थल पर इकट्ठे हुए हैं हम अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और यही आगे और भी आपको दिखेगी मोहल्ले मोहल्ले और गांव-गांव जाएंगे और संविधान बचाने के लिए और गरीब की हक को बचाने के लिए हम संघर्ष करेंगे
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र पाण्डेय, वाराणसी