Mon. Sep 9th, 2024

फर्स्ट डे फर्स्ट शो में डंकी ने अपना डंका बजा दिया है | सिनेमाघरों में बढ़ती भीड़ और दर्शकों का जोश देखकर डंकी की फेम का पता चल गया | जवान और
पठान से भी ज्यादा कमाई करेगी फ़िल्म डंकी | दर्शकों ने सिनेमाघरों से निकल कर नारे लगाएं, “अपना नेता कैसा हो शाहरुख़ खान जैसा हो|”

शाहरुख़ खान की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली मूवी डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है | इसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और ​विक्रम कोचर ने अपना अभिनय दिखाया है | किसने कैसा एक्ट किया है ये तो जनता ही तय करेगी | फिलहाल डंकी को सफलता मिलती दिख रही है |

डंकी की कहानी की बात करें तो स्टोरी पंजाब के चार युवाओं की है जो विदेश जाना चाहते हैं | उनकी कुछ मजबूरियां और वह उनसे पैसा कमाकर लड़ना चाहते हैं | बेशक जिंदगी इतनी आसान नहीं है | शाहरुख खान उनकी जिंदगी में आते हैं और उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं | कॉमेडी होती है और ट्रेजेडी भी नजर आती है | इस सब के बीच डंकी कुछ कुछ थ्री ईडियट्स जैसी नजर आने लगती है | फिर शाहरुख खान उन्हें डंकी रूट से लंदन लेकर जाता है. फिल्म में काफी कुछ होता है | नहीं देखने को मिलती है तो एक्टिंग, कहानी और मजबूत डायरेक्शन फिल्म का फर्स्ट हाफ कुछ हंसाता है | सेकंड थकाता है और अंत आते-आते सब मजाक बन कर रह जाता है | कुछ ऐसी है डंकी की कहानी |

राजकुमार हिरानी के निर्देशक में फिल्म ‘डंकी’ ने सिनेमाघर रिलीज होते ही जबरदस्त धमाल मचा रही है | वहीं सोशल मीडिया पर भी शाहरुख खान की ‘डंकी’ का रिव्यू सामने आ रहा है | फिल्म देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं | सिनेमाघरों में दर्शकों की लम्बी लाइन लगी हुई है | शाहरुख खान की फिल्म काफी इमोशनल, एक्शन और ड्रामा से भरपूर है | शाहरुख खान फिल्म ‘डंकी’ आपके दिल को छू जाएगी, इस फिल्म में शाहरुख एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं | वहीं सोशल मीडिया के जरिए लोग फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स कर रहे हैं |

सुपरस्टार शाहरुख खान ,विक्की कौशलऔर तापसी पन्नू की फिल्म ‘डंकी’ की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को भी निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बेहद लिमिटेड बजट में बनाए हैं | साल की शुरुआत में उन्होंने पठान से की | किंग खान की इस फिल्म ने एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की | इसके बाद शाहरुख खान जवान में दिखाई दिए, जिसने 11 सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की | फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस, पीके, 3 इडियट्स और संजू समेत कई ऐसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बेहद लिमिटेड बजट में बनाने के बाद ये फिल्म भी 120 करोड़ की बजट में बनाई गई हैं | फिल्म का रिस्पांस देख कर लगता है की अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई करेगी | अब देखना ये है की डंकी अपने झोले में कितना रूपया भर पाएगी | मूवी रिव्यु डंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *